helpforallfoundation01@gmail.com +919424289989 Rewa M.P. India

नारी शक्ति का प्रमुख उदाहरण बनी श्रीमती चंद्रकला गोस्वामी हुई सेवा निवृत्त

नारी शक्ति का प्रमुख उदाहरण बनी श्रीमती चंद्रकला गोस्वामी हुई सेवा निवृत्त

Join Group

नारी शक्ति का प्रमुख उदाहरण बनी श्रीमती चंद्रकला गोस्वामी हुई सेवा निवृत्त

नारी शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण का प्रमुख उदाहरण बनी श्रीमती चंद्रकला गोस्वामी मुख्य लिपिक वन विभाग महासमुंद दिनांक 30/04/22 दिन शनिवार को हुई शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त हुई
सेवा निवृत्त के उपलक्ष्य में वन विभाग महासमुंद के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया

कौन‌ है श्रीमती चंद्रकला गोस्वामी
श्रीमती चंद्रकला गोस्वामी को नारी शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण का उदाहरण कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगा

बता दे की श्रीमती चंद्रकला गोस्वामी का जन्म सन् 1960 को एक मघ्यम परिवार में हुआ था एवं शासकीय सेवा मे सन् 1982 मे आई तथा सदैव अपने शासकीय दाईत्वो का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन किया इसी का परिणाम रहा की जितने उच्च अधिकारियों के साथ उन्होंने काम किया सभी ने उनकी तारीफ की एवं उनके ‌शासकीय दायित्वों में जो भी कार्य सौपे गये उसे पूरी ईमानदारी से किया
जब महासमुंद नया जिला बना तब भी तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रमोद अग्रवाल ने उन्हें निर्वाचन के कार्य में सेवा लिया एवं उनके कार्य से प्रभावित हुए एवं विशेष कार्य हेतु संम्मानित किया गया
शासकीय कार्यों के साथ साथ ईनका योगदान सामाजिक एवं महिला सशक्तिकरण तथा कर्मचारी हित मे भी महत्वपूर्ण योगदान रहा इसी कारण इन्हें कर्मचारी संगठन छ ग वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ की जिला संरक्षक का भी दायित्व सौंपा गया जिसे भी इन्होंने पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन किया सदैव कर्मचारी हित की बातो को शासन एवं प्रसासन तक पहुंचाया
शासकीय सेवा के दौरान ही सन् 2008 मे इनके पति स्व‌ श्री कैलाश गिरी गोस्वामी का देहांत हो गया वह भी शासकीय सेवा मे थे
लेकिन इस विषम परिस्थितियों में भी श्रीमती चंद्रकला गोस्वामी ने अकेले अपने पारिवारिक दायित्वों के साथ साथ अपने शासकीय दाईत्वो का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन किया उनके कार्यो की सराहना सदैव उनके साथ काम करने वाले कर्मचारी एवं अधिकारी ने की

बता दे की श्रीमती चंद्रकला गोस्वामी मध्यप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं मंत्री श्रीयुत श्री श्रीनिवास तिवारी जिन्हे विन्ध्य की जनता प्यार से सफेद शेर (White Tiger) के नाम से भी संबोधित करती है के भतीजे डॉ बी एल मिश्रा की सासू मां है
राजनीतिक परिवार मे संवंध होने के बावजूद भी उन्होंने कभी भी अपने शासकीय दाईत्वो मे राजनीतिक हस्तक्षेप का सहारा नहीं लिया सदैव अपने उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन एवं संम्मान किया एवं निर्विवाद 39 वर्षो तक छ ग वन विभाग मे सेवा प्रदान कर 30/04/22 को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुई जिस उपलक्ष्य में विभाग मे विदाई समारोह एवं घर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया
विभाग के आयोजन मे महासमुंद वन विभाग के मुखिया श्री पंकज राजपूत वन मंडल अघिकारी,
श्री यू आर बसंत उप वन मंडलाधिकारी महासमुंद,
श्री टी आर सिन्हा  रेन्जर महासमुंद,
श्री जयकांत गंडेचा रेन्जर पिथौरा,
श्री राम लाल व्यवहार रेन्जर सरायपाली,
श्री मुरलीधर अगासे सहायक ग्रेड 2,
श्री नरेन्द्र चन्द्राकार वनपाल,
श्री गिरीश साहू सहायक ग्रेड 3
श्री निलेश यादव सहायक ग्रेड 3,
भानुप्रिया ध्रुव सहायक ग्रेड 3,
धनमोतिन ठाकुर सहायक ग्रेड 3,
बसंती सिन्हा सहायक ग्रेड 3,
ममता यादव सहायक ग्रेड 3,
सुशीला साहू वनपाल,
चिन्ताराम साहू सहायक ग्रेड 3,
सरोज राजपूत लेखापाल,
बर्खा त्रिपाठी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे

विदाई समारोह उपरांत समस्त स्टाफ ने श्री मती चंद्रकला गोस्वामी को स- संम्मान उनके घर तक पहुंचाया जहां उनके स्वागत समारोह की तैयारियां की गई थी जहां उनका स्वागत किया गया स्वागत समारोह में अतिथि डॉ बी एल मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष Hopeandtrust Help For All Foundation एवं डॉ देवेन्द्र साहू प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ छ ग द्वारा श्रीमती चंद्रकला गोस्वामी के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों एवं संम्मान हेतु प्रसस्ति पंत्र सौंपकर संम्मानित किया एवं
जिसमें अतिथियों के साथ-साथ समस्त गोस्वामी परिवार एवं वरिष्ठ नागरिकों ने उनका स्वागत संम्मान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *