helpforallfoundation01@gmail.com +919424289989 Rewa M.P. India

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खंल्लारी मे कार्यशाला रखी गई


Join Group

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खंल्लारी मे कार्यशाला रखी गई

जिसमें स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के महिला कर्मचारियों के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यो की प्रसंशा के साथ सभी को श्री फल भेट कर सम्मानित किया गया साथ ही Hopeandtrust Help For All Foundation होपएण्डट्रस्ट हेल्प फोर आल फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बी एल मिश्रा द्वारा खंल्लारी सेक्टर की वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मचारी मीना चन्द्राकार महिला सुपरवाइजर को राष्ट्रीय एन जी ओ की तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के योगदान को सराहा एवं बिना महिला के सामाजिक जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती उनके उतुलनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं एवं समाज को नई दिशा दे रही है महिलाओं का योगदान सदैव सराहनीय है कोरोना काल में भी महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है आदि बिंदुओं पर सराहना कर सम्मानित किया एवं डॉ दिलीप सतपथी के जीजा जी का हाल ही मे अचानक हृदय गति रुक जाने से देहांत हो गया वह महज 38 वर्ष के थे अत्यंत ही दुखद एवं हृदय विदारक घटना
इतनी कम उम्र मे चले जाना बहुत ही दुखद एवं पीड़ादायक है हेतु दो मिनट का मौन रखा
कार्यशाला में उपस्थित डॉ बी एल मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष Hopeandtrust Help For All Foundation एवं डॉ आराधना, टकेश्वर सिन्हा,पी के पांडे, मीना चन्द्राकार, संजय साहू, दीपमाला, माधुरी, ज्योत्सना चन्द्राकार, डेविड कवर, शंकर यादव, हिमांशु तिवारी, उत्तम झा, जमुना, गंगा बाई, आराध्या एवं कुश आदी उपस्थित रहे







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *